कॉकरोच को घर से भगाने के आसान उपाय
घर में कॉकरोच का होना बीमारियों को आमंत्रण देना होता है और यदि किसी के किचन में ये डेरा जमा ले तो उस घर में लोगो का बीमार पड़ना तो तय है. क्योंकि घर में कॉकरोच होने का सीधा अर्थ है कि आपके घर में सफाई ठीक नहीं है. जिसकी वजह से वहां कॉकरोच पनपने लगते है. हम अक्सर ऊपर की साफ़-सफाई तो कर लेते है लेकिन घर के कोने व गहरी जगहों को हमेशा छोड़ देते है. जिनके कारण घर में कॉकरोच पैदा होने लगते है.बरसात के मौसम में घरों में सीलन बढ़ जाती है और कॉकरोचों के पनपने के लिए ये सबसे अनुकूल समय होता है. इनके सबसे अधिक पनपने की जगहें किचन और स्टोर रूम होती है.
बाजार में ऐसे कई उत्पाद मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से कॉकरोच हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे लेकिन इस रासायनिक चीजों का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरा भी साबित हो सकता है. खासतौर पर तब जब आपके घर में छोटे बच्चों हो. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घरेलू उपाय अपनाएं, इस लेख में मोना गुरु आपको ऐसे साधारण नुस्खे बताने जा रही है जिसके प्रयोग से घर से कॉकरोच हमेशा के लिए भाग जायेगे और इन नुस्खो के लिए जरूरी सभी सामग्री भी आपको आपकी रसोई में ही मिल जायगी ।
कॉकरोच भगाने के उपाय
1. तेजपत्ते का इस्तेमाल
तेजपत्ते की गंध से कॉकरोच भागते हैं. घर के जिस कोने में कॉकरोच हों वहां तेजपत्ते की कुछ पत्तियों को मसलकर रख दें. कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे. दरअसल, तेजपत्ते को मसलने पर आपको हाथों में हल्का तेल नजर आएगा. इसी की गंध से कॉकरोच भागते हैं. समय-समय पर पत्तियां बदलते रहें.
2. बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाकर रखने से
एक कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर छिड़क दें. चीनी का मीठा स्वाद कॉकरोचों को आकर्षित करता है और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का. समय-समय पर इसे बदलती रहें.
3. लौंग की गंध
तेज गंध वाला लौंग भी कॉकरोचों को भगाने के लिए एक अच्छा उपाय है. किचन की दराजों और स्टोर रूम की अलमारियों में लौंग की कुछ कलियों को रख दीजिए. इस उपाय से कॉकरोच भाग जाएंगे.
4. बोरेक्स के इस्तेमाल से
प्रभावित जगहों पर बोरेक्स पाउडर का छिड़काव कर दें. इससे कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन ये खतरनाक साबित भी हो सकता है. बोरेक्स पाउडर का छिड़काव करने के समय ये ध्यान रखें कि वो बच्चें की पहुंच से दूर हो.
5. केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से
केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से भी कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना होगा,कॉकरोच प्रभावित जगह पर केरोसिन में भीगी रुई रख देवे, सब कॉकरोच भाग जायेगे.
कुछ अन्य टिप्स:
– पानी के निकास वाली सभी जगहों पर जाली लगी होनी चाहिए.
-फल-सब्जी के छिलकों को ज्यादा समय तक घर में न रहने दें.
-कॉकरोचों की संख्या बढ़ने से पहले ही हरकत में आ जाएं.
-स्प्रे करने के दौरान अपनी त्वचा को ढककर रखें.
6. खीरे की स्लाइस
घर में जिस जगह भी कॉकरोच होने की सम्भावना हो उस जगह पर खीरे की स्लाइस रख दीजिये, कॉकरोच को इसकी गंध पसंद नही आती है और वो इससे भाग जायेगे.
7. अंडे के छिलके
अंडे के छिलके को देखकर भी कॉकरोच डरते है, उनके रहने की जगह पर इन छिलकों को डाल दीजिये, सारे कॉकरोच गायब हो जायेगे.
तो सखियों ये थे मोना गुरु की तरफ से कुछ बेहद ही साधारण से नुस्खे जिनका प्रयोग करके आप अपने घर को पूरी तरह से कॉकरोच मुक्त कर सकते है.
आपको अगर हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर भी अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते है, शेयरिंग लिंक्स नीचे दिए गये है.
“मोना-गुरु” हर महिला की वो आभासी (वर्चुअल) सहेली है ,जो रोजमर्रा की हर मुश्किल का आसान हल तो देती ही है साथ ही अपनी सखियों को घर-संसार से जुड़ी हर बातों में आगे भी बनाये रखती है.