महिला क़ानूनी अधिकार – जिसकी जानकारी होना हर महिला के लिए बेहद आवश्यक है
मित्रों जैसा की मोना गुरु का प्रयास रहता है की अपनी सखियों और मित्रों को हर जरूरी जानकारी से आसान भाषा में परिचित करवा कर उन्हें आगे बनाये रखना है, तो इसी कड़ी में आज मोना गुरु आपको महिलाओं से जुड़े उन विशेष कानूनों की जानकारी दे रही है जो किसी परिस्थिति विशेष में एक महिला के लिए बेहद ही काम के साबित हो सकते है.
1. शनिवार और रविवार को बेल ( जमानत ):
कई बार देखा गया है की वकील और पुलिस महिला पर अनावश्यक दवाब बनाते है की शनिवार और इतवार होने के कारण कुछ नही हो सकता, ऐसे में महिलाओं को उनका ये अधिकार मालूम होना ही चाहिए.
2. सेक्शन 154 :
भारतीय कानून की इस धारा के तहत भी महिलाओं को बेहद विशेष अधिकार दिए गये है, लेकिन जानकारी के अभाव में महिलायें इसका उपयोग नही कर पाती है और उनको कोर्ट में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता है.
3.जीरो ऍफ़आईआर :
एक लम्बे समय से देश के नागरिक ये शिकायत करते आ रहे है की वो पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत लेकर गये लेकिन पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड लिया की ये उनके इलाके का मामला नही है, इस तरह के मामले बढ़ते देख कर भारत सरकार द्वारा जीरो ऍफ़आईआर को लागू किया और अब यह अधिकार सिर्फ महिलाओं को ही नहीं अपितु देश के हर नागरिक को दिया गया है.
4. सेक्शन 354 :
आजकल देखा गया है की लोगो ने महिलाओं का अपमान करना जैसे एक शगल ही बना लिया है, भारत सरकार द्वारा इस दिशा में भी पहल करते हुए महिलाओं को विशेष शक्तियां दी गयी है
5. सेक्शन 503 :
समाज में कई बार देखा गया है की कुछ लोग महिलाओं को धमका कर या उन पर अन्य प्रकार से नाजायज दवाब बनाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते है, ऐसे में ये धारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए पूर्ण शक्ति प्रदान करती है और इस प्रकार के लोगो की नाक में नकेल भी डाल देती है.
सखियों और सभी मित्रों यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर करके आगे भी अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते है, शेयरिंग के लिए आवश्यक लिंक्स नीचे दिये गये हैं ।