मच्छर भगाने का सबसे असरकारक और किफ़ायती घरेलू उपाय
मच्छर भगाने का सबसे असरकारक,आसान और सस्ता घरेलू उपाय देखिये विडियो के द्वारा
मित्रों मोना गुरु का हमेशा प्रयास रहता है की अपने दर्शको,पाठको को कुछ ऐसी नई और आसान जानकारियाँ उपलब्ध करवाई जाती रहे जिससे उनके दैनिक जीवन की समस्याओं का आसान हल उनको मिलता रहे, इसी कड़ी में आज हम आपको मच्छर भगाने का एक बेहद ही किफ़ायती और असरकारक उपाय एक विडियो के द्वारा बताने जा रहे है. इसको अपनाना बिलकुल आसान है और ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभप्रद है.
प्रत्येक वर्ष कई हज़ारों लोग मच्छर के काटने की वजह से होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि से अपनी जान गवां देते है। जिसका मुख्य कारण साफ़ सफाई नहीं रखना और पूर्ण देखभाल नहीं करना होता है।
पहले पढ़िए मच्छरों से होने वाली बिमारियों से बचने के कुछ साधारण उपाय :
*मच्छरदानी लगाकर सोएं।
*घर के अंदर मच्छर मारने वाले दवा छिडके।
*घर के दरवाजो और खिडकियों पर जाली लगवाये।
*हल्के रंग के कपड़े पहने ,जिनसे आपका शरीर पुरी तरह ढका हो।
*दीवारों-दरवाजो और खिडकियों की दरारों को भर दे।
*शाम होते ही घर की खिडकियों को बंद कर ले।
*अपनी सेहत बनाये रखने के लिए मौसमी फलो का सेवन करे लेकिन सलाद और कच्ची सब्जिया ना खाए।
*बच्चो को घर के अंदर ही खेलने दे।
*सूर्योदय और सूर्यास्त के समय एवं शाम को घर के अंदर रहे क्योंकि मच्छर इस वक्त ज्यादा सक्रिय होते है।
*ऐसी जगह पर न जाए, जहां झाडिया हो क्योंकि वहा पर बहुत मच्छर होते है।
*अपने घर और आसपास की सफाई का विशेष ध्यान दे।
*आसपास गन्दगी बिलकुल ना होने दे।
*कूलर और फ्रिज का पानी नियमित रूप से बदले और घर के आसपास पानी जमा ना होने दे।
*बारिश का पानी निकलने वाली नालियों , पुराने टायरो ,बाल्टियो , प्लास्टिक कवर ,खिलौनों और अन्य जगह पर पानी बिलकुल ना रुकने दे।
अब नीचे देखिये वो विडियो जो आपको मच्छर भगाने का सबसे आसान,सेहतमंद और किफ़ायती सोल्यूशन देगा
मित्रों क्या आपको जानकारी है की अभी वर्तमान में जो उपाय हम मच्छर भगाने के लिए कर रहे है वो हमारे स्वास्थ्य पर कितना दुष्प्रभाव डालते है, एक मच्छर अगरबती का धुआं रात भर हमारे फेफड़ो में कई सिगरेट के बराबर धुआं पहुंचा देता है और यही हाल उन केरोसिन में केमिकल मिली छोटी शीशियो से होता है जिन्हें हम रात भर बिजली से लगाकर चलाते है, उससे उडती गैस भी सीधे हमारे फेफड़ो में जाती है और हाँ उसकी कीमत के भी क्या कहने, तो आज जो उपाय हम हमारे इस विडियो में दिखाने जा रहे है ये मच्छर तो दूर करेगा ही करेगा साथ ही आपकी सेहत और जेब को भी बहुत राहत देगा.
आइये देखते है इस घरेलू नुस्खे को तैयार करने का विडियो :
मित्रों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर करके अपने मित्रों के साथ भी साझा कर सकते है, शेयरिंग के लिए जरूरी बटन नीचे दिए गये है.
मोना-गुरु हर भारतीय की वो सहेली है जो दैनिक जीवन की सामान्य समस्याओं के हल तो बताती ही है साथ ही अपने मित्रों को घर-संसार से जुडी बातों में भी हमेशा आगे बनाये रखती है.