छिपकली को घर से भगाने के साधारण उपाय
छिपकली भगाने के उपाय – पढ़िए और दूसरों को बतायें
छिपकली !! नाम से ही कई लोगो को दहशत होने लगती है, ऐसे में उसका घर में होना उन लोगो पर क्या जुल्म ढाता है ये सिर्फ वही समझ सकता है जिसे खुद छिपकली से डर लगता है, वैसे देखा गया है की ये समस्या बच्चों और महिलाओं में ज्यादा होती है, पुरुष भी इससे डरते है लेकिन तुलनात्मक रूप से कम.
जैसा की मोना गुरु का आपसे वादा रहता है की हमारी इस वेबसाईट पर आपको रोजमर्रा की समस्याओं के बिलकुल साधारण घरेलू उपाय बताये जायेंगे, तो इसी कड़ी में आज हम आपको घर से छिपकली को भगाने के साधारण नुस्खे बताने जा रहे है, इनका प्रयोग कीजिये और आप देखेंगे की आपके घर से सारी छिपकलियाँ बिलकुल गायब हो गयी.
मार्केट में छिपकली को भगाने वाले कई विषैले लिक्विड आते है, लेकिन ये लिक्विड आपके बच्चों या पालतू जानवरों को भी नुकसान पंहुचा सकते है। ऐसे में बेहतर होगा कि छिपकलियों को भगाने के लिए कोई घरेलू उपाय किया जाये। इस आर्टिकल में छिपकलियों को भगाने के कुछ ईको-फ्रैंडली घरेलू उपाय बताएं जा रहे है, इसकी सारी सामग्रियां आपको घर में ही मिल जाएगी मतलब आपको कुछ भी अतिरिक्त खर्चा करने की जरूरत नहीं है.
नेफ्थलीन गोलियां
नेफ्थलीन की गोलियां, एक अच्छी कीटनाशक होती है, इसे वार्डरोब, वॉशवेसिन आदि में डाला जाता है। इसे जहां भी रख देगें, वहां छिपकली नहीं आएगी।
मोरपंख
छिपकलियों को मोर का पंख देखकर भ्रम हो जाता है कि यहां कहीं सांप है जो उन्हे खा जाएगा, इसलिए उसे देखकर वह भाग जाती है। मोरपंख को घर में किसी गुलदस्ते आदि में लगाकर रख दें, इससे छिपकलियां भाग जाएगी।
पिपर पेस्टीसाइड स्प्रे
पानी और काली मिर्च के पाउडर को मिला लें और एक पेस्टीसाइड तैयार कर लें। इसे अपनी किचेन, कमरों और बाथरूम अदि जगहों पर छिड़क दें। इससे छिपकलियां भाग जाती है क्योंकि काली मिर्च की तीखी गंध उन्हे अच्छी नहीं लगती है।
प्याज
प्याज को स्लाइस में काटकर उसे धागे में बांधकर लाइट्स आदि के पास लटका दें, इससे वहां आने वाली छिपकली भाग जाएगी। प्याज में सल्फर ज्यादा मात्रा में होता है जिससे बुरी दुर्गंध निकलती है और छिपकली भाग जाती है।
अंडे के छिलके
अंडे के छिलके में कोई भी महक नहीं होती है जो छिपकली वो जगह छोड़ दें, लेकिन छिपकली मानसिक रूप से सोचती है कि इस क्षेत्र में कोई और बड़ा जीव आकर रहने लगा है, इसलिए वह उस स्थान को छोड़ देती है। अंडे के छिलके को तीन-चार सप्ताह में बदलते रहें।
लहसून
एक स्प्रे बॉटल लें। इसमें प्याज का रस और पानी भर लें। इसमें कुछ बूंद लहसून के रस की मिला लें और अच्छे से मिला लें। अब इसे घर के हर कोने में छिड़क दें, जहां-जहां छिपकली सबसे ज्यादा आती है वहां भी छिड़क दें। आप चाहें तो लहसून की कली भी रख सकते है, इससे भी छिपकलियां दूर भाग जाती है।
तो सखियों ये थे छिपकली भगाने के मोना गुरु की तरफ से कुछ बेहद ही साधारण से लेकिन बेहद असरकारक नुस्खे, इनका प्रयोग कीजिये और छिपकलियों को अपने घर से बाहर भगाइए.
अगर आपको मोना गुरु का ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर करके आगे भी अपने मित्रों के साथ साझा कर सकती है, शेयरिंग लिंक्स नीचे दिए गये है.
“मोना-गुरु” हर महिला की वो आभासी (वर्चुअल) सहेली है ,जो रोजमर्रा की हर मुश्किल का आसान हल तो देती ही है साथ ही अपनी सखियों को घर-संसार से जुड़ी हर बातों में आगे भी बनाये रखती है.